Journalist Arrest: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के खिलाफ मैग्जीन में कवर स्टोरी छापने पर नक्कहीरन पत्रिका के संपादक आर आर गोपाल को गिरफ्तार किया गया है. इस मैग्जीन ने निर्मला देवी सेक्स स्केंडल पर कवर स्टोरी की है जिसमें राज्यपाल का नाम नहीं आने पर सवाल उठाया गया है. तमिलनाडू की स्थानीय अदालत ने आर आर गोपाल को जेल भेजने की पुलिस की अपील को खारिज करते हुए उन्हें बरी कर दिया है आर आर गोपाल ने इसे अपनी जीत बताते हुए कहा कि ये राजभवन और सरकार के चेहरे पर कड़ा तमाचा है.
चेन्नई: तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के खिलाफ आर्टिकल लिखने के आरोप में साउथ की पत्रिका नक्कहीरन के संपादक आर आर गोपाल को गिरफ्तार किया गया है. नक्कहीरन के संपादक आर आर गोपाल पुणे जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. गोपाल ने अपनी पत्रिका की कवर स्टोरी पर ‘सेक्स फोर कैश’ घोटाले में आरोपी राज्यपाल और प्रोफेसर निर्मला देवी की तस्वीर प्रकाशित की थी. हालांकि कोर्ट ने उन्हें बरी करने का आदेश दिया है. तमिलनाडू की स्थानीय अदालत ने आर आर गोपाल को जेल भेजने की पुलिस की अपील को खारिज कर दिया. गोपाल ने इसे अपनी जीत बताते हुए कहा कि ये राजभवन पर कड़ा तमाचा है.
मैग्जीन की कवर स्टोरी पर राज्यपाल और निर्मला देवी का फोटो छापने पर राजभवन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 59 वर्षीय आर आर गोपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है. मैग्जीन की कवर स्टोरी में दावा किया गया है कि निर्मला देवी ने सीआईडी के सामने स्वीकार किया था कि उन्होंने राज्यपाल से चार बार मुलाकात की थी.
मैग्जीन में सवाल उठाया गया है कि सीआईडी के सामने निर्मला देवी की राज्यपाल से मुलाकात की स्वीकारोक्ति के बाद भी उन्हें जांच का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया. विरुधुनगर जिले के देवंगार आर्ट्स कॉलेज की सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी पर चार छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए थे. छात्राओं के आरोप के बाद निर्मला देवी को गिरफ्तार किया गया था. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि निर्मला देवी ने अच्छे नंबर औऱ पैसे का लालच देकर मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया था. छात्राओं ने निर्मला देवी के साथ बातचीत के ऑडियो भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए थे.
इस मामले में मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी के एक शोध छात्र और एक सहायक प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच के लिए राज्यपाल ने एक सदस्यीय समिति नियुक्त की थी. इसके बाद मामला सीबी-सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया. सीबी-सीआईडी ने इस मामले की एक रिपोर्ट हाल ही में सब्मिट की है जिसमें कहा गया है कि निर्मला देवी ने छात्राओं को लुभाने की कोशिश की.
महिला पत्रकार के यौन शोषण आरोप के बाद एक्टर रजत कपूर ने ट्वीट कर मांगी माफी
#MeToo: गौतम अधिकारी और केआर श्रीनिवास पर भी महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मची सनसनी